Thursday, January 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर जिला स्थापना दिवस को लेकर डीएम ने की बैठक

भोजपुर जिला स्थापना दिवस को लेकर डीएम ने की बैठक

Bhojpur district foundation day-पंचायत चुनाव के पश्चात 20 से 25 दिसम्बर के बीच तिथि निर्धारित कर मनेगा 50 वॉ स्थापना वर्ष

खबरे आपकी आरा। जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस 10 नवम्बर को मनाने हेतु बैठक की गई, जिसमें उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीसीएलआर भोजपुर सहित अन्य पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी मौजुद थे। उक्त तिथि को छठ पर्व एवं चल रहे पंचायत चुनाव के कारण जिला स्थापना दिवस नही मनाने का निर्णय लिया गया। चल रही पंचायत चुनाव के पश्चात 20 से 25 दिसम्बर के बीच तिथि निर्धारित कर 50 वॉ स्थापना वर्ष मनाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Republic Day
Republic Day

पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Bhojpur district foundation day-बैठक में निम्नांकित निर्णय लिया गया

Bhojpur district foundation day meeting
Bhojpur district foundation day meeting

लोगो कम्पटीशन :- जन भागीदारी को बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा logo कम्पटीशन का आयोजन करने का निर्देश दिया गया, जिसके अन्तर्गत जिला जन सम्पर्क कार्यालय में logo का डिजायन ईमेल आईडी [email protected] तथा वाट्सएप नं0-9852874570 पर अगामी 30 नवम्बर तक प्राप्त किया जाएगा तथा जीतने वाले प्रतिभागी को सम्मानित किया जाएगा तथा नगद राशि इनाम में दिया जाएगा।

पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद

पुरे वर्ष का कैलेन्डर तैयार किया जाएगा, जिसमें विभिन्न मास में विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उसके लिए विभिन्न कमिटि बनाने का आदेश दिया गया। 50वॉ वर्षगांठ के स्मारिका पुस्तिका का विमोचन जिले के विभिन्न उपलब्धियों एवं ऐतिहासिक स्मृति एकत्रीत कर एक स्मार्क पुस्तिका का विमोचन बिहार दिवस (22 मार्च) के दिन करने का निर्णय लिया गया है।

महिला उद्यमी एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप के द्वारा जिले में चलाये जाने वाले उद्योगों से संबंधित स्टॉल एवं अन्य माध्यमों से उनके उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। जिले में लाईब्रेरी एवं पार्क का जिर्णोधार किया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा जन भागिदारी को बढाने हेतु जिले के गणमान्य व्यक्तियों एवं निवासियों से सुझाव हेतु अनुरोध किया गया है।

पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका 

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular