Thursday, December 26, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा में रेलवे प्लेटफॉर्म पर चल रहा था जुए का खेल-चार जुआरी...

आरा में रेलवे प्लेटफॉर्म पर चल रहा था जुए का खेल-चार जुआरी गिरफ्तार

लॉटरी कूपन, मोबाइल, बोर्ड, रुपये, खैनी व माचिस भी मिली

आरा। आरा में रेलवे प्लेटफार्म पर जुआ खेलने का धंधा चलता है। रेल थाना पुलिस द्वारा बुधवार को इसका खुलासा किया गरा। इस मामले में चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 13 लॉटरी कूपन, दो मोबाइल, 840 रुपये नगद व ईयर फोन के तार सहित अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं।

समाहरणालय के किसी भी कार्यालय में आम जनता के प्रवेश पर रोक

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

चार नंबर प्लेटफार्म पर पूर्वी गुमटी के समीप से पकड़े गये चार

पकड़े गये जुआरियों में श्रीटोला निवासी अंकित कुमार सिंह, राजकुमार, धर्मेंद्र शर्मा व अनाइठ निवासी विकास कुमार गुप्ता शामिल हैं। चारों को निर्माणाधीन चार नंबर प्लेटफॉर्म पर पूर्वी गुमटी के समीप से गिरफ्तार किया गया है। ऑनलाइन ढंग से जुआ खेल रहे थे।

Containment Zone के अंतर्गत सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्ग अगले आदेश तक पूर्णतयाः बंद

ऑनलाइन खेला जा रहा जुआ, मौके पर पहुंच गया रेल थाना पुलिस

जानकारी के अनुसार रेल पुलिस को चार नंबर प्लेटफार्म पर जुआ खेले जाने की सूचना मिली। इस आधार पर जीआरपी इंचार्ज शहनवाज खान के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान पुलिस ने दांव लगा बैठे चारों जुआरी को दबोच लिया। जीआरपी इंचार्ज के अनुसार ऑनलाइन जुआ खेला जा रहा था। इस के तहत मौके पर रिजल्ट भी आ जाता है।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में चारों के खिलाफ जुआ अधिनियम, आईटी एक्ट व धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस धंधे मे शामिल अन्य लोगों के बारे मे भी जानकारी ली जा रही है।

बक्सर-श्रीत्रिदंडी-देव-समाधी-स्थल-मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular