Goat wonderful child-अजीबोगरीब बकरी के बच्चे को देखने के लिए लोगों की लगी रही भीड़
सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव का मामला
खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव में बकरी ने आठ पैर एवं चार कान वाले विचित्र बच्चे को जन्म दिया है। आठ पैर एवं चार कान वाले बच्चे के जन्म लेते ही यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोगों की हुजूम बकरी के विचित्र बच्चे को देखने के लिए उमड पडी।
पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र
पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार
Goat wonderful child-बकरी के अजूबे बच्चे का जन्म लेना कुछ लोगों ने शुभ तथा कुछ लोगों ने कहा अशुभ
हालांकि उक्त बकरी का बच्चा जन्म लेने के सिर्फ 4 घंटे तक ही जीवित रहा। दूसरी ओर बकरी के मालिक पितांबर रवानी ने बताया कि वे करीब 5 वर्षो से बकरी पाल रहे है। आज सुबह ही उस बकरी ने तीन बच्चे को जन्म दिया। जिसमें दो बच्चे नॉर्मल थे।जबकि तीसरे बच्चे का आठ पैर व चार कान थे। ऐसे बच्चे को देखकर वे कुछ देर तक आश्चर्यचकित रह गए। वहीं उन्होंने बताया कि आठ पैर व चार कान वाले बच्चे का पशु के रूप में जन्म लेना कुछ लोग शुभ तथा कुछ लोग अशुभ मानते है। लेकिन मैं इसे शुभ ही मानता हूं।
ये भी पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा
ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग और पैसे लेनदेन के बाद बातचीत बंद करने से नाराज युवक ने कथित प्रेमिका पर चलायी गोली