Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरलोहे की खंती से वार कर अधेड को गंभीर घायल किया

लोहे की खंती से वार कर अधेड को गंभीर घायल किया

Gothula Arrah – जख्मी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

आरा। भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के (Gothula Arrah) गोठहुला गांव में सोमवार की शाम लोहे की खंती के वार से एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस दौरान उसके सर में काफी गंभीर चोटे आई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव में सोमवार की शाम घटी घटना

BK

जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ (Gothula Arrah) गोठहुला गांव निवासी बैजनाथ बिंद है। जख्मी बैजनाथ बिंद ने बताया कि गांव के दो लोग आपस में झगड़ रहे थे। वहां पर वह पहले बैठा हुआ था। इसी बीच दोनों आपस में मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान एक युवक ने लोहे की खंती से सर पर मार दिया।इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन

विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?

लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?

क्यों कहा जदयू के नही निर्दलीय उम्मीदवार शोभा देवी,आशा देवी,सुनील पांडेय,श्रीभगवान कुशवाहा का करूँगा प्रचार

क्या शाहपुर में दलीय प्रत्याशियों को भारी पड़ेंगे निर्दलीय, बुटेश्वर की गिफ्तारी और शोभा की उम्मीदवारी बना चर्चा विषय

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular