Gothula Arrah – जख्मी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
आरा। भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के (Gothula Arrah) गोठहुला गांव में सोमवार की शाम लोहे की खंती के वार से एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस दौरान उसके सर में काफी गंभीर चोटे आई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
Gothula Arrah – wounded Adhaed, severely injured by an iron trench
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव में सोमवार की शाम घटी घटना
जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ (Gothula Arrah) गोठहुला गांव निवासी बैजनाथ बिंद है। जख्मी बैजनाथ बिंद ने बताया कि गांव के दो लोग आपस में झगड़ रहे थे। वहां पर वह पहले बैठा हुआ था। इसी बीच दोनों आपस में मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान एक युवक ने लोहे की खंती से सर पर मार दिया।इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन
विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?
लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?