Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबुनियाद संजीवनी सेवा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

बुनियाद संजीवनी सेवा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

गड़हनी प्रखंड के Ichri इचरी ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ

आरा। गड़हनी प्रखंड के ग्राम पंचायत इचरी (Ichri) में शुक्रवार को कल्याण विभाग एवं विश्व बैंक के संयुक्त प्रयास द्वारा संचालित बुनियाद संजीवनी सेवा के तत्वाधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

Ichri शिविर में मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें जरूरी परामर्श दिए गये। वरीय भौतिक चिकित्सक डॉ. कुमार सुजीत प्रोरथेटिक एवं औथेटिक डॉ.संदीप प्रभाकर वाक् एवं श्रवण डॉ.हेमंत कुमार एवं विक्रम कुमार के देखरेख में जांच शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। इस मौके पर डॉ. कुमार सुजीत ने बताया कि इस केंद्र द्वारा वृद्धजनों, दिव्यांगों, मानसिक एवं किसी प्रकार के विकलांगता से ग्रसित रोगियों का इलाज इस केंद्र के माध्यम से बिहार समेकित सामाजिक सुरक्षा, सुदृढ़ीकरण, समाजिक देखभाल उपेत्रित लोगों की देखभाल कर उन्हें एवं उनके परिवार की मदद करता है। इस मौके डॉ. कुमार सुजीत, डॉ. संदीप प्रभाकर, डॉ. हेमंत कुमार एवं सहयोगी समेत कई लोग मौजूद थे।

Facebook – दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पिटाई

नशा मुक्त भारत अभियान के पहले चरण में ‘कोटपा-2003’ के धाराओं के उल्लंघन करने वालोंं पर होगी सख्त कार्रवाई

शाहपुर आलू व्यवसायी पिंकू गुप्ता के छोटे भाई भरत कुमार गुप्ता को उसके ममेरे भाई ने ही मारी थी गोली

आरा के काजी टोला गोली से जख्मी किराना दुकानदार का इलाज चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने किया

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular