Imadpur इमादपुर पुलिस ने बिहटा चेक पोस्ट पर की कार्रवाई
आरा। भोजपुर जिले के इमादपुर (Imadpur) थाना की पुलिस ने मंगलवार को बिहटा चेक पोस्ट के समीप बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया। मौके से दो बाइक भी जब्त किया। इसकी पुष्टि एसपी हर किशोर राय ने की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों में ओम प्रकाश यादव एवं जय प्रकाश यादव है। दोनो के विरुद्घ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन
विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?
लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?
Imadpur – Two arrested with 20 liter desi Mahua liquor, two bikes seized