Tuesday, April 8, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरस्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगो के सेवार्थ शुरु की गई एम्बुलेंस...

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगो के सेवार्थ शुरु की गई एम्बुलेंस सेवा

Kakila Panchayat-ककीला पंचायत भवन पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

जगदीशपुर पश्चिमी क्षेत्र संख्या-6 के भावी जिप प्रत्याशी संतोष कुमार पंडित ने हरी झंडी दिखा शुरु की एम्बुलेंस सेवा

BK

खबरे आपकी आरा/जगदीशपुर। भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के ककीला पंचायत भवन पर रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश पांडेय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। श्री पांडेय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वजों के काफी त्याग से हमें यह आजादी मिली है। इसलिए लोग अपने पूर्वजों के त्याग को नही भूले। उन्होंने सभी Kakila Panchayat पंचायत वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना का वैक्सीन निश्चित रूप से लें। तभी हम इस वैश्विक महामारी को हरा पाएंगे।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पढ़े- निगरानी की टीम ने घूसखोर सीडीपीओ के साथ एक सहायिका को भी दबोचा

इस मौके पर जगदीशपुर पश्चिमी क्षेत्र संख्या-6 के भावी जिला परिषद प्रत्याशी संतोष कुमार पंडित ने अपने क्षेत्र के ग्रामीणों की सेवा करने के उद्देश्य से एक एंबुलेंस सेवा का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा की कोरोना काल में लोगों को इलाज कराने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे देखकर आज यह एंबुलेंस सेवा शुरू किया गया है। इससे सातो पंचायत के लोगों को इलाज कराने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना का वैक्सीन अवश्य लें।

पढ़े- बाबू भरोसा से पेट ना भरेला। सब खाए के समान खतम हो गइल बा। अब त पइसो नइखे की किनाई

इस अवसर पर ककिला पंचायत के उप मुखिया अवधेश राम, ककिला पंचायत के वार्ड -15 के वार्ड सदस्य बिंदेश्वरी प्रसाद, पूर्व सैनिक महेंद्र पांडेय, उपेंद्र कुमार पांडेय, उमा शंकर राय, संजय कुमार पांडेय, रविंद्र कुमार पांडेय, अशोक कुमार पांडेय सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

पढ़े- आरा सदर अस्पताल बना अखाड़ा: दो डॉक्टरों के प्राइवेट स्टाफ में भिड़ंत

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular