Tuesday, May 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरअगलगी में झोपडीनूमा मकान जलकर राख, मवेशी की मौत

अगलगी में झोपडीनूमा मकान जलकर राख, मवेशी की मौत

Jamira Ara : सीओ से पीडित परीवार को मुआवजा देने की सरपंच ने की मांग

खबरे आपकी Jamira Ara आरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव के वार्ड नंबर -11 में रविवार की शाम अचानक आग लगने लगने से एक झोपडीनूमा मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। अगलगी के दौरान एक मवेशी की भी मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

अगलगी में एक मवेशी की भी हुई मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव के वार्ड नंबर -11 में रविवार की शाम घटी घटना

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमीरा गांव के वार्ड नंबर -11 निवासी स्व. गुरुदेव राय के पुत्र प्रमोद राय के झोपडीनूमा घर में रविवार की शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी तरह फैल गई। जिससे झोपडीनूमा मकान पूरी तरह जल गया एवं उसमें बंधे एक मवेशी की भी जलने के कारण मौत हो गई।

डॉग स्कॉवयड की टीम द्वारा साढ़े तीन घंटे तक की जाती रही जांच

जमीरा पंचायत के सरपंच लालजी प्रसाद ने पीडितो से मिल बंधाया ढांढस

पीड़ित प्रमोद राय ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। इधर, घटना की सूचना मिलते हैं जमीरा गांव के सरपंच लालजी प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित प्रमोद राय को ढांढस बंधवाया, साथ ही उन्होंने इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ हर समय खड़े रहने की भी बात कही और पीड़ित को सीओ से बात कर मुआवजा देने की भी मांग की।

Loot in Ara : अपराधियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस, पहचान को ले खंगाल रही सीसीटीवी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular