Wednesday, November 12, 2025
No menu items!
HomeBiharBhojpurप्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में महिला लाइनर समेत दो गिरफ्तार

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में महिला लाइनर समेत दो गिरफ्तार

Kamlesh Rai murder case: भोजपुर जिले के सहार थाना पुलिस की टीम ने पेरहाप गांव में सोमवार की सुबह संपत्ति विवाद को लेकर प्रॉपर्टी डीलर कमलेश राय की गोली मारकर हत्या के मामले में अहम सफलता हासिल की है।

Kamlesh Rai murder case: भोजपुर जिले के सहार थाना पुलिस की टीम ने पेरहाप गांव में सोमवार की सुबह संपत्ति विवाद को लेकर प्रॉपर्टी डीलर कमलेश राय की गोली मारकर हत्या के मामले में अहम सफलता हासिल की है।

  • हाइलाइट : Kamlesh Rai murder case
    • सहार थाना पुलिस ने पेरहाप गांव से किया गिरफ्तार
    • गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल बरामद
    • एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

आरा: भोजपुर जिले के सहार थाना पुलिस की टीम ने पेरहाप गांव में सोमवार की सुबह संपत्ति विवाद को लेकर प्रॉपर्टी डीलर कमलेश राय की गोली मारकर हत्या के मामले में अहम सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में महिला लाइनर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल बरामद हुआ। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि 9 सितम्बर 2024 की सुबह करीब 8 बजे सहार थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि पेरहाप गांव निवासी कमलेश राय को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। वही मृतक के भाई मनोरंजन राय को भी अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। इस संबंध में सहार थाना में हत्या एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया।

एसपी ने बताया कि उन्होंनें इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु सहार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना के पुलिस पदाधिकारी, थाना के सशस्त्र बलों एवं डीआईयू टीम के साथ विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल ग्राम परेहाप पहूंचकर जख्मी को ईलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सहार भेजा गया।

इस काण्ड का उद्‌भेदन में वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु एफएसएल टीम के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संग्रह किया गया है। उक्त गठित टीम के द्वारा कांड के अनुसंधान के क्रम में कांड के नामजद अभियुक्त सुरज राय पिता रामाकांत राय एवं कांती देवी पति स्व. मदन राय दोनों ग्राम पेरहाप को गिरफ्‌तार किया गया है।

ख़बरे आपकी
ख़बरे आपकी
Khabreapki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular