Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरजमीनी के विवाद में मां-बेटी समेत तीन को पीटा

जमीनी के विवाद में मां-बेटी समेत तीन को पीटा

Kaudia – बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव का मामला

आरा। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़िया (Kaudia) गांव में मंगलवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर मां-बेटी सहित तीन की पिटाई कर दी गई। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में कौड़िया गांव निवासी नजमुन निशा, उसकी दो पुत्री शाहजहां खातून एवं जमीला खातून है।

  • घायलों का आरा सदर अस्पताल में कराया गया इलाज

जख्मी नजमुन निशा ने बताया कि गांव में ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चला रहा था। आज दोपहर उसी विवाद ने एक बार फीर तूल पकड़ लिया। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने तीनों मां-बेटी की पिटाई कर दी। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष द्वारा एफआईआर दर्ज कराने की सूचना नहीं है।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

मामा-भांजा मिल कर रहे थे हथियारों की तस्करी

एसपी हर किशोर राय ने कहाः जवाबी कार्रवाई में अपराधी को लगी गोली

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular