Kayamnagar Koilwar Bhojpur मृत युवक के घर में मचा कोहराम, परिजन बेहाल
मछली मारने के दौरान पैर फिसलने से नदी में जा गिरा युवक
Kayamnagar Koilwar Bhojpur आरा:- भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर गांव के बढ़इया कानी बेलघाट के समीप नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मछली मारने के दौरान पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरा और उसकी जान चली गयी। जानकारी के अनुसार मृत युवक कायमनगर गांव निवासी संतोष बिंद है।
Kayamnagar Koilwar Bhojpur – drowning of a young man fishing in the river
कोईलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर गांव की मंगलवार की शाम की घटना
उसके परिजनों के अनुसार मंगलवार की शाम वह मछली मारने के लिए (Kayamnagar Koilwar Bhojpur) बढ़इया कानी बेलघाट के समीप नदी में गया था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिरकर डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वहां के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। युवक की मौत के बाद उसके घर में रोना-धोना मचा है।
Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा
Playful drama – नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी हो रहा प्रचार प्रसार
निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..
दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया
आयोडीन हमारे शरीर के लिए एक जरूरी एलिमेंट या तत्व है, जिस पर हमारा बुद्धि एवं शरीर का विकास निर्भर