Khawaspur OP – सारण में ख्वासपुर थाना पुलिस की स्टीकर वाली गाड़ी से मिली शराब
होमगार्ड व रसोईये के पकड़े जाने की हो रही जांच, सही पाये जाने पर होगी कार्रवाई
भोजपुर एसपी बोले: गाड़ी संविदा पर थी, पहले ही हटा दी गयी
आरा। सारण में भोजपुर के ख्वासपुर ओपी की गाड़ी से शराब की बरामदगी की जांच शुरू कर दी गयी है। भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि इसकी इसकी सूचना मिली है। पूरे मामले की जांच करायी जा रही है।
भोजपुर एसपी बोले: गाड़ी संविदा पर थी, पहले ही हटा दी गयी
होमगार्ड व रसोईये के पकड़े जाने की हो रही जांच, सही पाये जाने पर होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि ख्वासपुर ओपी में संविदा पर गाड़ी रखी गयी थी। वह पहले ही हटा दी गयी थी। लेकिन गाड़ी मालिक द्वारा पुलिस का स्टीकर हटाया नहीं गया है। उसी गाड़ी से ही शराब बरामद हुई है। इसके बारे में जांच की जा रही है कि गाड़ी मालिक द्वारा पुलिस का स्टीकर क्यों नहीं हटाया गया। इस मामले में गाड़ी ऑनर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। होमगार्ड और रसोईया की गिरफ्तारी की भी जांच investigation की जा रही है। मामला सही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
पढ़ें-बापू के ऐतिहासिक भोजपुर आगमन को सौ वर्ष हुए पूरे
पढ़ें-एसपी ने कहाः व्यावसायी अपने प्रतिष्ठान एवं घर के पास उच्च क्वालिटी के लगवाए सीसीटीवी
बताया जा रहा है कि सारण के मांझी थाना की पुलिस द्वारा ख्वासपुर ओपी Khawaspur OP की गाड़ी से बियर की पेट्टी बरामद की गयी है। साथ ही होमगार्ड और रसोईये को भी गिरफ्तार किया गया है। बहरहाल मामला चाहे जो हो, लेकिन इस घटना के बाद खवासपुर ओपी की पुलिस कटघरे मे खड़ी हो गयी है।
पढ़ें-घर में मिला युवक का शव-दुर्गन्ध आने पर परिवार वालों को हुई जानकारी
पढ़ें-महज 23 वर्ष की उम्र में बने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी,अब कैबिनेट मंत्री