कोईलवर (Koelwar) के सोन नदी में चलाया गया अभियान
अवैध बालू उत्खनन में संलिप्त 72 लोग गिरफ्तार, 5 नाव जब्त
आरा। भोजपुर पुलिस ने मंगलवार एवं बुधवार की मध्य रात्रि कोईलवर (Koelwar) के सोन नदी में अवैध बालू खनन के विरुद्ध जबरदस्त अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अवैध बालू उत्खनन में संलिप्त 72 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं 5 नावों को भी जब्त किया। पुलिस की इस कार्रवाई से बालू के अवैध खनन में लगे लोगों में हड़कंप मचा रहा। इसकी जानकारी भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने दी।
लसाडी गांव में शहीदों के शहादत दिवस पर आयोजित समारोह में वीर सपूतों को याद किया गया
बता दें कि भोजपुर पुलिस सोन नदी (Koelwar) में अवैध रूप से बालू उत्खनन करने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। कुछ दिन पूर्व भी पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था। छह नावो को भी जब्त किया था। इसी क्रम में मंगलवार एवं बुधवार की मध्यरात्रि पुलिस को सफलता मिली।
Ara Harshita विक्रम ने इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ इंडिया कार्यक्रम में दी प्रस्तुति
शाहपुर में कॉलेज से पढ़ाई कर लौट रही छात्रा पर गिरा ठनका घटनास्थल पर ही मौत
आरा पूर्वी गुमटी (Ara Eastern Gumti) पार करना वाहनों के लिये काफी मुश्किल होगा