Kudva Shiva Rakesh Ojha पार्टी ने जनभावनाओं के खिलाफ बनाया प्रत्याशी
शाहपुर:Kudva Shiva Rakesh Ojha पार्टी का सिंबल जनता का मुहर नहीं बन जाता। इसलिए साथियों हमें अपनी देवतुल्य जनता पर भरोसा है और उसी का मोहर भी हमें चाहिए। पार्टी जनसमर्थन नही बन जाती लेकिन जनसमर्थन पार्टियां भी खड़ा कर देता है। हमलोग पार्टी के बंधुआ मजदूर नही है। सच्चाई यह है कि पार्टी के कुछ लोग मिलकर जनभावनाओं के उलट प्रत्याशी थोप दिया। जनमत के मत से जनप्रतिनिधि बनता है पार्टी के मत से नही। उक्त बातें स्वर्गीय विशेश्वर ओझा के पुत्र राकेश विशेश्ववर जाने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए प्राचीन शिव मंदिर कुड़वा शिव के प्रांगण में कही।
Kundva-shiva-Rakesh-ojha-shahpur
उन्होंने कहा कि साथियों अब हमें संकल्प लेना है कि चुनाव में चाहे जो भी हो लेकिन वीर विशेश्वर ओझा ट्रस्ट के माध्यम से इस प्राचीन हिंदुओं की आस्था वाली शिव मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करवाना है। यह पुरातात्विक महत्व के अपनी धरोहर को हमे बचाना होगा। पूर्व के विधायकों के विकास के दावों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि प्राचीन मंदिर ही बता रहा है कि विकास कितना हुआ है। युवाओं के चहेते राकेश विशेश्ववर ओझा ने अपने समर्थकों से अपील किया कि शोभा देवी को जितना ही हमारी अभी का सोच होना चाहिए।
नामांकन के दौरान भाकपा (माले) राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के सभी वरीय नेता थे उपस्थित
पुलिस ने कहा न्यायालय द्वारा मुखिया बुटेश्वर यादव को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है
राकेश ओझा ने कहा कि शाहपुर की मासूम जनता के भावनाओं के साथ खेल रहे है मंटू तिवारी व भुअर ओझा
एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह बच्चेदानी निकालने से किया इंकार
साहबों व दफ्तरों का चक्कर लगा थका परिवार अब बजरंग बली से लगा रहा गुहार, हनुमान चालीसा का पाठ