Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारफसल बचाने के लिये खेत में लगे करंट प्रवाहित तार से गयी...

फसल बचाने के लिये खेत में लगे करंट प्रवाहित तार से गयी जान

Mohanpur Current की चपेट में आने से मजदूर की मौत, घर में मचा हाहाकार

खबरे आपकी बिहार/आरा/Mohanpur: भोजपुर जिले के धोबहा ओपी क्षेत्र के मोहनपुर गांव के बधार में शनिवार की दोपहर करंट Current की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृत मजदूर धोबहा ओपी क्षेत्र के देवड़ी गांव निवासी 55 वर्षीय पुत्र राम ईश्वर राम थे। घटना को अफरातफरी मची रही। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

पढ़े :- रफ़्तार का कहर : वाहनों की चपेट में आने से भोजपुर में औसतन हर दिन एक की मौत

उनके परिजनों ने बताया कि वह शनिवार की दोपहर मजदूरी करने बगल के गांव में जा रहे थे। वहां खेत के चारों ओर बिजली का तार लगा था। वह मोहनपुर गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के समीप पहुंचे। तभी अचानक फिसल गए और उनका हाथ खेत में बंधे तार से स्पर्श कर गया। इसके कारण वह करंट की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पढ़े :-पटना-बक्सर फोरलेन: गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनागर स्थित मज़ार दूसरी जगह होगा शिफ्ट

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मजदूर के परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। भाकपा (माले) नेता मो.क्यामुद्दीन सदर अस्पताल पहुंचे तथा मृतक के परिजनों से मुलाकात की। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पढ़े :- जयमाला के दौरान कट्टे से ताबड़तोड़ की जा रही थी हर्ष फायरिंग, एक्शन में पुलिस

पढ़े :- वायरल वीडियो में स्टेज पर पिस्टल लेकर थिरक रही नर्तकी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular