Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए लोगों की उमड़ी रही भीड़

कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए लोगों की उमड़ी रही भीड़

First Dose Vaccine-जिले में कुल 1398 लोगों को दिया गया कोरोना वैकसीन का प्रथम डोज

खबरे आपकी बिहार/आरा: First Dose Vaccine भोजपुर जिले के विभिन्न केंद्रों पर शुक्रवार को लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया गया। आरा सदर अस्पताल के लावारिस सेवा केंद्र परिसर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया। वही 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगो को भी प्रथम डोज का टीका दिया गया। लोगों ने कतारबद्व होकर बारी-बारी से कोरोना का टीका लगवाया।

कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लेने के लिए युवाओं में उत्साह

पढ़े :-पटना-बक्सर फोरलेन: गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनागर स्थित मज़ार दूसरी जगह होगा शिफ्ट

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

इस दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। युवा अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वैक्सीन लेने के लिए केंद्र पर पहुंचे। उसके बाद काउंटर पर अपने शिड्यूल को वेरीफाई कराया। तब जाकर टीका लगवाया।

First Dose Vaccine center
कोरोना वैक्सीन केंद्र

18 से 44 आयु वर्ग के 1309 लोगों को दिया गया वैक्सीन का प्रथम डोज

पढ़े :- रफ़्तार का कहर : वाहनों की चपेट में आने से भोजपुर में औसतन हर दिन एक की मौत

शुक्रवार को भोजपुर जिले में कुल 1398 लोगो को कोरोना का टीका दिया गया। इसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 1309 लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष के बीच 78 लोगो तथा 60 से अधिक उम्र के 11 लोगो को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया। आरा सदर हॉस्पिटल के लावारिस सेवा केंद्र परिसर में शुक्रवार को 18 से 44 आयु वर्ग के 150 लोगो को कोरोना का वैक्सीन दिया गया। वही 45 से 60 आयू वर्ग के 48 तथा 60 से अधिक आयु वर्ग के एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया।

प्रखंडों में कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया

इसके अलावे सदर पीएचसी में 240, अगिआंव में 60, बड़हरा में 170, बिहिया में 39, चरपोखरी में 37, गडहनी में 30, जगदीशपुर में 70, कोईलवर में 60 पीरो में 37, सहार में 46, संदेश में 60, शाहपुर में 200, तरारी में 50 तथा उदवन्तनगर में 60 (18 से 44 आयु वर्ग के) लोगो को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया।

पढ़े :- जयमाला के दौरान कट्टे से ताबड़तोड़ की जा रही थी हर्ष फायरिंग, एक्शन में पुलिस

पढ़े :- वायरल वीडियो में स्टेज पर पिस्टल लेकर थिरक रही नर्तकी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!