Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeराजनीतक्षेत्र का विकास एवं महिलाओं का सम्मान मेरी पहली प्राथमिकताः श्वेता

क्षेत्र का विकास एवं महिलाओं का सम्मान मेरी पहली प्राथमिकताः श्वेता

LJP-sandesh – गजराजगंज में श्वेता सिंह की महिलाओं ने बांधा खोंइछा

लोजपा प्रत्याशी श्वेता सिंह ने संदेश विधानसभा क्षेत्र के कई गांवो में चलाया जनसंपर्क

आरा/संदेश। LJP-sandesh लोजपा प्रत्याशी श्वेता सिंह (संदेश विधानसभा क्षेत्र) ने मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम की शुरुआत बरगही गांव से शुरू की। इस दौरान उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ा रहा। जो देखने लायक था। इसके बाद उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के छोटकी सासाराम में दौरा किया। लोजपा (LJP) प्रत्याशी श्वेता सिंह अपने जनसैलाब को लेकर अपने (Sandesh) संदेश विधानसभा क्षेत्र के कारीसाथ में जनसभा किया। गांव में उनके समर्थकों ने उन्हें जो मान-सम्मान दिया वह अद्भुत रहा। गजराजगंज में श्वेता सिंह की महिलाओं ने खोइछा बांधा और उन्हों ने कहा कि ये आपकी जीत है। वही सरैया टोला में दलित भाइयों के टोले में अपना जनसंपर्क अभियान करते हुए लोगो से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान एवं क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन

विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?

लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?

क्यों कहा जदयू के नही निर्दलीय उम्मीदवार शोभा देवी,आशा देवी,सुनील पांडेय,श्रीभगवान कुशवाहा का करूँगा प्रचार

क्या शाहपुर में दलीय प्रत्याशियों को भारी पड़ेंगे निर्दलीय, बुटेश्वर की गिफ्तारी और शोभा की उम्मीदवारी बना चर्चा विषय

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular