Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsArrah Jail - जमीन में छुपाकर रखे दो मोबाइल और चार्जर बरामद

Arrah Jail – जमीन में छुपाकर रखे दो मोबाइल और चार्जर बरामद

Arrah jail में मोबाइल, सिगरेट, चार्जर, गुटका, खैनी और पान मसाला बरामद

चार मोबाइल, दस ग्राम खैनी, दो गुटका व दो पीस तुलसी जर्दा, एक पैकेट सिगरेट मिले

खबरे आपकी बिहार/आरा: Arrah jail आरा मंडल कारा में एक बार फिर मोबाइल, गुटका, जर्दा, सिगरेट और मोदक सहित अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं। सभी सामान गुरुवार को कारा प्रशासन की तलाशी अभियान में बरामद किये गये हैं। इनमें कुछ लावारिस हाल में थे, तो कुछ जमीन के नीछे छुपाकर रखे गये थे। यह सभी सामान अलग-अलग जगहों पर लावारिस हालत में फेंके गये थे। इस सिलसिले में कारा अधीक्षक युसूफ रिजवान द्वारा नगर थाने में अलग-अलग मामले दर्ज कराये गये हैं।

कारा प्रशासन की तलाशी अभियान में गुरुवार को मिले आपत्तिजनक सामान 

BK

अलग-अलग ली गयी तलाशी में लावारिस हालत में मिले सभी सामान

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

कारा अधीक्षक के अनुसार गुरुवार दोपहर में जेल में तलाशी अभियान चलाया गया। तब वार्ड नंबर 10, 11, 12, 13, 14 और 15 की सघन तलाशी ली गयी। करीब ढाई घंटे तक चली तलाशी के दौरान वार्ड में तो नहीं मिला। लेकिन वार्ड नंबर -11 के पीछे लावारिस हाल में फेंके गया दो मोबाइल और एक चार्जर बरामद किये गये। वहीं वार्ड नंबर -12 के पीछे जमीन के अंदर छुपा कर रखे गये सिम लगे दो मोबाइल और एक चार्जर बरामद किये गये। 

पढ़े :- शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान नर्तकी काजल को लगी गोली

पढ़े :- बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मंदाकिनी श्रीकांत घोष के प्रचार में हावड़ा पंहुची

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular