Saturday, November 9, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19भोजपुर : सभी प्रखंडों के लिए मोबाईल टेस्टिंग टीम रवाना

भोजपुर : सभी प्रखंडों के लिए मोबाईल टेस्टिंग टीम रवाना

Mobile testing team को डीएम रोशन कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

समस्या होने पर भोजपुर प्रशासन के जिला कंट्रोल रुम नंबर पर सम्पर्क करें

खबरे आपकी बिहार/आरा: Mobile testing team कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा जिले के सभी 14 प्रखंडों के लिए मोबाईल टेस्टिंग टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। मोबाईल टेस्टिंग टीम के परिचालन हेतु माईक्रो प्लान तैयार किया गया है, जिसके अनुसार उक्त वाहन का परिचालन किया जाएगा। मोबाईल टेस्टिंग टीम के द्वारा सभी प्रखंडों में तैयार माईक्रो प्लान के अनुसार प्रत्येक पंचायत के तीन-तीन घनी आबादी वाले सार्वजनिक स्थलों पर शिविर लगा कर जांच किया जाएगा, जिसका अनुश्रवण संबंधित प्रखंड के एमओआईसी द्वारा किया जाएगा।

पढ़े :- रफ़्तार का कहर : वाहनों की चपेट में आने से भोजपुर में औसतन हर दिन एक की मौत

jhuniya
Abhay
diwali

उक्त वाहन के परिचालन का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के पोजिविटी रेट का पता किया जाए तथा उसके अनुसार उक्त व्यक्तियों को दवा एवं स्वास्थ्य सुविधा दिया जा सके। साथ ही आगे की तैयारी भी की जा सकेगा। जिला प्रशासन द्वारा जिलावासियों से अपील किया जाता है कि जिस व्यक्ति को गले में खराश, खांसी, नाक बहना, बदन दर्द, सिरदर्द एवं थकान, पेट में ऐंठन, दस्त, बुखार, स्वाद या गंध ना पहचान जैसे कोई भी लक्षण दिखते हैं, तो तुरंत कोरोना की जांच कराएं।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

बुखार के साथ अगर सूंघने या स्वाद की शक्ति चली गई है, या सांस लेने में तकलीफ है, या कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, तो आप कोविड-19 संक्रमित हो सकते हैं, अतः तुरंत आपके क्षेत्र में भ्रमण करने वाली मोबाईल टेस्टिंग टीम द्वारा कोरोना का जांच कराया जा रहा है, कोई भी लक्षण दिखने पर कतराए नहीं अपनी जांच अवश्य कराएं।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

पढ़े :-पटना-बक्सर फोरलेन: गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनागर स्थित मज़ार दूसरी जगह होगा शिफ्ट

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु आप अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नियंत्रण कक्ष को परामर्श हेतु संपर्क करें। साथ हीं यदि ज्यादा समस्या नहीं है, तो घर पर रहे, आराम करें, गर्म पानी/पेय पदार्थ का सेवन करें तथा दिए गए दवाइयों को नियमित रूप से लें। गंभीर समस्या होने पर अविलंब अस्पताल में आए।

अपीलः मास्क पहने एवं अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें, सावधान रहें, सुरक्षित रहें

किसी भी तरह की समस्या होने या कोई सुझाव प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन के जिला कंट्रोल रुम नंबर-06182-248010, 248054, 248039, 248065 पर सम्पर्क करें या अपने निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र एवं अस्पताल में संपर्क करे। 60 वर्ष या उससे ऊपर के व्यक्ति घरों से बाहर ना निकले एवं बच्चों को भी घरों से बाहर ना जाने दें। मास्क पहने एवं अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें। सावधान रहें, सुरक्षित रहें।

पढ़े :- जयमाला के दौरान कट्टे से ताबड़तोड़ की जा रही थी हर्ष फायरिंग, एक्शन में पुलिस

पढ़े :- वायरल वीडियो में स्टेज पर पिस्टल लेकर थिरक रही नर्तकी

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!