Friday, April 4, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियामोटरसायकिल चोर होने के शक में दो युवकों को भीड़ ने की...

मोटरसायकिल चोर होने के शक में दो युवकों को भीड़ ने की धुनायी

Motorcycle theft increased in Bihiya आरा/बिहिया: भोजपुर जिला अंतर्गत बिहिया नगर में बढ़ते बाईक चोरी की घटनाओं को लेकर गुस्साये लोगों ने बाईक चोर होने के शक में बिहिया नगर के मेन रोड में शनिवार की दोपहर दो युवकों को पकड़ लिया और उनकी धुनायी करते हुए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। थाने में पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद दोनों हीं युवकों को छोड़ दिया।

बताया जाता है कि एक युवक गड़हनी का रहने वाला है जो कि बिहिया में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था, जबकि दूसरा युवक बिहिया गांव का रहने वाला है। घटना को लेकर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।

BK

मालूम हो कि गत जून माह में (Motorcycle theft increased in Bihiya) बिहिया नगर के अलग-अलग जगहों से चार बाईकों की चोरी की घटना घटित हो चुकी है परन्तु अब तक पुलिस न तो बाईक बरामद कर सकी है और न हीं चोरों को पकड़ सकी है जिसको लेकर लोगों में आक्रोश व भय व्याप्त है

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular