Nawada Police Ara – नवादा थाना पुलिस की टीम गिरोह का किया खुलासा
खबरे आपकी Nawada Police Ara आरा शहर की नवादा थाना की पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल उड़ाने और चोरी के मोबाइल खरीदने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इनमें दो झपट्टा मार गिरोह के सदस्य, जबकि चार चोरी के मोबाइल खरीदने वाले हैं। इनके पास से छह मोबाइल भी बरामद किये गये हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
भोजपुर से बड़ी खबर: पूर्व के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
बता दें कि शहर के विभिन्न इलाकों में आये दिन झपट्टा मार गिरोह द्वारा लोगों के मोबाइल उड़ा लिये जा रहे हैंं।पुलिस गस्ती तेज होने के कारण अपराधियो में धीरे धीरे पुलिसिया ख़ौफ़ अब दिखने लगा है । नवादा थाना क्षेत्र मोबाइल स्नैचिंग का केंद्र माना जा रहा था । बिगत दिनों लगातार इस क्षेत्र में बेख़ौफ़ अपराधियो ने मोबाइल स्नैचिंग कर लोगो को सकते में डाल दिया था ।
Nawada Police Ara – Six arrested for stealing mobiles
पूर्व मुख्यमंत्री की जयन्ती पर बिहिया में राजकीय समारोह आयोजित
मिफीजेस्ट, एसीक्लोफेनाक दवायें Expire होने के बाद भी लायी जा रही थी उपयोग में