खबरे आपकी आरा। Neelam Yadav-भोजपुर के संदेश प्रखंड के अभरपुरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में नीलम देवी उर्फ नीलम यादव ने अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र की सभी जनता को साथ लेकर चलूंगी। चाहे वे किसी भी जाति व वर्ग के हो। उनकी सेवा करूंगी। विकास का जो भी कार्य होगा। उसे किया जाएगा, ताकि हमारा पंचायत आदर्श के रूप में स्थापित हो सकेः उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं के मान-सम्मान व उनको अधिकार दिलाने के लिए प्रयासरत हूं।
पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?
पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद
Neelam Yadav-समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता होंगी-नीलम
नीलम देवी ने कहा कि लोगों की आकांक्षाओं और स्थानीय क्षमता के अनुरूप व्यापक विकास करने के लिए विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों, निजी स्वैच्छिक पहल का समन्वय कर विकास के लिए सभी जाति व वर्ग के लोगों को जोड़ना और ग्रामीण जीवन से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान पहल के लिए प्रेरित करना उनकी पहली प्राथमिकता होंगी!
पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका