पुलिस ने Araila युवक के शव का आरा सदर अस्पताल में करवाया पोस्टमार्टम
बिहार:आरा। भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के अरैला (Araila) गांव में नहर के समीप सोमवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
तीयर थाना क्षेत्र के अरैला गांव में सोमवार की सुबह घटी घटना
भोजपुर में संदेश थाना क्षेत्र के चिल्होस गांव में सरेराह गर्म पानी डाल कर शख्स की हत्या
जानकारी के अनुसार मृतक अरैला (Araila) गांव निवासी प्रभु नारायण सिंह का 43 वर्षीय पुत्र प्रकाश नारायण सिंह है। मृतक के परिजनों ने बताया कि आज सुबह वह धान के खेत में पटवन करने गए थे। जहां बगल के खेत में विद्युत प्रवाहित तार घेरा गया था, ताकि मवेशी अंदर प्रवेश नही कर सके। इसी बीच वह विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आ गये। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक चार भाई व पांच बहन में सातवें स्थान पर था।मृतक के परिवार में पत्नी संगीता देवी एवं एक पुत्री प्रज्ञा है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है।वहीं हादसे के बाद मृतक की पत्नी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Ara news कुख्यात प्रीतम यादव समेत 23 अपराधियों को नोटिस, हाजिर होने का आदेश
Bhojpur news राजद कार्यकर्ताओं की टिकट दावेदारी से वर्तमान विधायकों की स्थिति पर पड़ता असर