Pawan murder–घटना का कारण स्पष्ट नहीं मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
चौरी थाना क्षेत्र के डिलिया बिगन टोला गांव की घटना
आरा। भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ एवं डिलिया लख गांव के बीच शनिवार की देर शाम अपराधियों ने एक युवक को छुरा मारकर हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात से गांव तथा आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। घटना की सूचना मिलते हैं चौरी थाना इंचार्ज पवन कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मृतक डिलिया बिगन टोला गांव निवासी मूर्ति सिंह का पुत्र पवन कुमार
पढ़ें-बापू के ऐतिहासिक भोजपुर आगमन को सौ वर्ष हुए पूरे
पढ़ें-एसपी ने कहाः व्यावसायी अपने प्रतिष्ठान एवं घर के पास उच्च क्वालिटी के लगवाए सीसीटीवी
जानकारी के अनुसार मृतक भीखन टोला गांव निवासी स्व.राममूर्ति सिंह का पुत्र पवन कुमार। Pawan murder घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह शनिवार की देर शाम बाइक से बेरथ गांव की ओर जा रहा था।इसी बीच अपराधियों ने उसे बेरथ एवं डिलिया लख गांव के बीच राह में घेर कर उसे छुरा मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हमलावर भाग निकले।हालांकि युवक की छुरा मारकर हत्या क्यों की गई इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है वहीं पुलिस इस मामले की अपने स्तर से छानबीन कर रही है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।वही घटी इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पढ़ें-घर में मिला युवक का शव-दुर्गन्ध आने पर परिवार वालों को हुई जानकारी
पढ़ें-महज 23 वर्ष की उम्र में बने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी,अब कैबिनेट मंत्री