Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा: दो माह पूर्व घर से निकला था युवक, नहर से मिला...

आरा: दो माह पूर्व घर से निकला था युवक, नहर से मिला शव

Pintu Singhआरा नहर में डूबने से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

BK

आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला स्थित नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नवादा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पढ़े : पानी पीने के दौरान बेकाबू हुआ हाथी,एक युवक और गदहा को सूढ़ में लपेट पटक दिया

शाहपुर थाना क्षेत्र के दलन छपरा गांव निवासी पिंटू सिंहPintu Singh

जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के दलन छपरा गांव निवासी स्व. हर्षनाथ सिंह का 30 वर्षीय पुत्र Pintu Singh पिंटू सिंह है। इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि उसका दिमागी हालत लगभग तीन महीनों से ठीक नहीं था। जिसके कारण वह दो माह पूर्व घर से निकला था। परिजनों ने काफी खोजबीन की थी। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। आज सुबह वहां के स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और और शव को दाह संस्कार के लिए वापस गांव ले गए। हादसे के बाद मृतक की मां सुशीला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पढ़े : भोजपुरी भाषा और संस्कृति काफी समृद्ध रही है लेकिन अभी उसपर अपसंस्कृति का प्रहार तेज़

पढ़े : चौकीदार को डरा घमकाकर गेट खुलवाना अपनी व रेल यात्रियों की मौत को आमंत्रण देना है

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular