Govind Piro-हादसे के दौरान चालक समेत दो जख्मी
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप व दुलारपुर ब्रह्म स्थान के समीप घटी घटना
खबरे आपकी आरा। आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप व दुलारपुर ब्रह्मस्थान के समीप शुक्रवार की दोपहर बस ने सवारियो से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पर सवार फल विक्रेता की मौत हो गई।इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वही चालक समेत दो लोग जख्मी हो गये। हादसे के बाद चालक बस लेकर लेकर फरार हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। पढ़ें- एक दूसरे का हाथ पकड़ उफनती गंगा में कूद पड़ी दो युवतियां
जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के पीरो वार्ड नंबर-2 अंबेडकर कॉलोनी निवासी कृष्णा सिंह का 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ गोविंद कुमार Govind Piro है। वह पेशे से फल बिक्रेता था। पीरों बाजार पर ही ठेले पर फल बेचता था। वही जख्मियों में उसी थाना क्षेत्र के पीरो वार्ड नंबर-2 अंबेडकर कॉलोनी निवासी रामबालक केशरी का पुत्र संतोष केशरी एवं राम आशीष सिंह का पुत्र सह ऑटो चालक राकेश कुमार उर्फ धीरज कुमार है। पढ़ें-आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 सितंबर 2021 को आयोजित होगा लोक अदालत
जख्मी ऑटो चालक राकेश कुमार उर्फ धीरज कुमार ने खबरे आपकी को बताया कि वे तीनों आज सुबह फल लेने के लिए नवादा थाना क्षेत्र स्थित बाजार समिति आए थे। फल लेकर सभी वापस गांव लौट रहे थे। उसी बीच कसाप व दुलारपुर ब्रह्म स्थान के समीप पीछे से आ रही बस ने उनके ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी और ऑटो पलट गई। जिससे सभी जख्मी हो गए। जिसके बाद गंभीर हालत में विकास कुमार उर्फ गोविंद कुमार को इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले आये। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.आशुतोष कुमार ने देख उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें-शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ अब प्राथमिकी के साथ भेजना होगा अधिग्रहण का प्रस्ताव
जख्मियों में संतोष केसरी का इलाज उदवंतनगर पीएचसी एवं जख्मी ऑटो चालक राकेश कुमार उर्फ धीरज कुमार का सदर अस्पताल में कराया गया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पढ़ें- संभावित बाढ़ को लेकर भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने की जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक