Sunday, November 24, 2024
No menu items!
HomeNewsएसडीएम के औचक निरीक्षण में पीरो अंचल कार्यालय के बडा बाबू सहित...

एसडीएम के औचक निरीक्षण में पीरो अंचल कार्यालय के बडा बाबू सहित 16 कर्मी मिले नदारद

Piro SDM – एसडीएम ने किया प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण

अंचल कार्यालय के बडा बाबू सहित 16 कर्मी मिले नदारद

Piro SDM पीरो प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों की मनमानी की लगातार मिल रही शिकायत को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार द्वारा सोमवार को पीरो प्रखंड व अंचल कार्यालय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक सहित कुल 12 कर्मी बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब पाए गए। वहीं पीरो प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान यहां पदस्थापित 4 कर्मी नदारद मिले । निरीक्षण के दौरान एक साथ इतनी संख्या में कर्मियों के कर्तव्य से बिना सूचना गायब पाए जाने से उनकी मनमानी को लेकर मिल रही शिकायतों की पुष्टि स्वतः हो गई।

बता दें कि पीरो अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक सहित अन्य कर्मी मुख्यालय में रहने के बजाय आरा में रहते हैं । अधिकांश कर्मियों का आरा से ही आना जाना होता है। इनमे से ज्यादातर कर्मी अपनी सुविधानुसार आरा से ड्यूटी करने आते हैं ।ऐसे में विभिन्न कार्यो से अंचल कार्यालय आने वाले आम लोगों को इनसे मुलाकात के लिए कई कई दिनों तक इंतजार करना पडता है । कई कर्मी तो कभी कभार ही कार्यालय में नजर आते हैं । खासकर हलका कर्मचारियों को ढूंढ पाना लोगों के लिए मुश्किल भरा काम होता है । इस बात की शिकायत लोगों द्वारा वरीय अधिकारियों से बार बार की जाती रही है । सोमवार को इस आधार पर एसडीएम (Piro SDM) ने आखिरकार निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गायब पाए गए कर्मियों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए एसडीएम ने उनसे कारणपृच्छा की है । इधर एसडीएम (Piro SDM) की इस कार्रवाई से संबंधित कर्मियों में हडकंप मचा है।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Bhojpur-पुलिस कंट्रोल रूम के तीन नंबरों पर करें कॉल, तुरंत मिलेगी मदद

बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आरा में 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 9 दिसंबर से

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular