Power cuts in Bhojpur दोपहर 12 बजे से संध्या साढे़ 4 बजे तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
एकवना सुपर ग्रीड में मेंटेनेंस का कार्य होने के कारण बाधित रहेगी विधुत आपूर्ति
उपभोक्ताओं से अनुरोधः पानी की व्यवस्था कर लें
मो.वसीम खबरे आपकी Power cuts in Bhojpur आरा। भोजपुर के एकवना सुपर ग्रीड में मेंटेनेंस का कार्य होने के कारण रविवार को सम्पूर्ण जिले में विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी। 28 फरवरी 2021 (रविवार) को दोपहर 12 बजे से संध्या साढे़ 4 बजे तक सम्पूर्ण भोजपुर जिले में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि ले पानी की व्यवस्था कर लेंगे एवं अन्य आवश्यक कार्यो हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे।
Power cuts in Bhojpur district on Sunday
पढ़े :- भोजपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक के मुंह में मारी गोली
पढ़े :- जीपीएस ट्रैकिंग के जरिये एसपी के पेट्रोलिंग में फंस गयी तीन थानों की पुलिस
पढ़े :- पुलिस ने सील की मकान,हरियाणा से मंगायी गयी थी शराब की खेप, सप्लाई से पहले जब्त