Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरछोटकी सनदिया में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

छोटकी सनदिया में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

Chhotki Sandia : नव जागरण संघ द्वारा आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

खबरे आपकी आरा सदर प्रखंड अन्तर्गत छोटकी सनदिया (Chhotki Sandia) पंचायत में “नव जागरण संघ” पुरस्कार वितरण समिति के द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो. डाॅ. रणविजय कुमार की अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डाॅ. देवी प्रसाद तिवारी रहें।

अतिविशिष्ट अतिथियों में जिला परिवहन पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद, अनिल कुमार सिन्हा, पूर्व विधायक डाॅ. नवाज आलम, ज्ञानोदय के धर्मेन्द्र उपाध्याय, पुलिस उपाधीक्षक मो. मसलाउद्दीन अहमद, मो. एजाजुद्दीन अहमद, श्रेयांस जैन, मुकेश उपाध्याय, डाॅ.भोला चौधरी उपस्थित रहें।

इस अवसर पर Chhotki Sandia नव जागरण संघ के अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद यादव, सचिव श्यामबाबू कुमार, मुकेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, ओम प्रकाश यादव, गुड्डू, सोनु कुमार, उमाशंकर प्रसाद, धनजी कुमार, (शिक्षक), मृत्युंजय कुमार, देशराज सिंह, केदारनाथ राय, कन्हैया कुमार, सनोज कुमार ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़े :- बक्सर के तीन सगी बहनों का फेसबुकिया प्यार बना वेलेंटाइन डे सनसनी

तत्पश्चात सभी गणमान्य अतिथियों के करकमलों से छात्र-छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त, सोनु कुमार, पिता-बीरबल पंडित, (मैट्रीक) शमीमा प्रवीन पिता-अब्दुल मजीद अंसारी (इण्टर) को सम्मानित किया गया। संचालन मनोज कुमार, अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार इमरजेंसी हेल्पलाइन एसोसिएशन सह मिडिया प्रभारी सह सदस्य नव जागरण संघ ने किया।

मुख्य वक्ता प्रो. डाॅ. देवी प्रसाद तिवारी एवं हिंदी विभाग, वीर कुंवर सिंह विवि आरा के रणविजय कुमार रहें। धन्यवाद ज्ञापन हरेंद्र प्रसाद यादव ने किया। इसके साथ ही अगले वर्ष से इस कार्यक्रम को प्रखंड स्तर कराने की बात की गई तथा इस संघ के संरक्षक के रूप में प्रो. डाॅ. रणविजय कुमार को मनोनीत किया गया।

पढ़े :- नाबालिग को प्रेमजाल शादी का प्रलोभन देकर भगाने वाला दो बच्चे का बाप गिरफ्तार

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular