Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsत्रिभुवन राय के पुण्यतिथि पर खरौना में आयोजित हुए कई कार्यक्रम

त्रिभुवन राय के पुण्यतिथि पर खरौना में आयोजित हुए कई कार्यक्रम

Tribhuvan Rai Kharauna – सैकड़ो लोगो का हुआ निःशुल्क जांच ईलाज

बुजुर्गों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

Tribhuvan Rai Kharauna आरा/तरारी। भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के खरौना गांव निवासी स्व. त्रिभुवन राय समाजसेवी सह अभियंता पथ निर्माण विभाग के द्वितीय पुण्यतिथि पर मनायी गयी। इस अवसर पर खरौना गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए, साथ ही वृद्ध सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभयकांत चौधरी, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. संतोष कुमार, वरिष्ठ पत्रकार देव कुमार तिवारी एवं भाजपा नेता निर्मल राय ने संयुक्त रूप से किया।

सर्वप्रथम मां सरस्वती का वंदना किया गया। तत्पश्चात स्व. त्रिभुवन राय (Tribhuvan Rai Kharauna) के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया और उसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का अध्यक्षता डॉ. प्रीतम कुमार एवं संचालन जदयू नेता अभय विश्वास भट्ट ने किया। इसके बाद सभी आगत अतिथियों को माला, अंग वस्त्र से सम्मानित कर स्वागत किया गया।

Republic Day
Republic Day

कार्यक्रम के पश्चात वृद्धों का सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ। जिसमें गांव के 21 बुजुर्ग चेला राय, मोफिल राय, अलियार साह, बाबूधन राय, जनार्दन राय, सुरेश राय, वसुधा राय, जोगी राय, राजदेव राय, गुपुत राय, जज ठाकुर , देवलाल राम, दूधनाथ राय, डिप्टी राय, प्रयाग राय, सुदर्शन राय, दल राय, कामता राय आदि को अंगवस्त्र एवं माला से सम्मानित किया गया। इसके बाद गांव के छोटे-छोटे बच्चों को कॉपी कलम देकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इसके बाद स्व. राय के परिजनों उनके पुत्र अजय राय, राजकुमार राय, आकाश राय के द्वारा पांच फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दरम्यान उपस्थित चिकित्सको द्वारा लोगो का जांच एवं दवा वितरण किया जाता रहा। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 250 लोगो ने अपना जांच करवाया, जिसमे अधिकतर जोड़ो का दर्द, गैस के रोगी मिले। नर्सों द्वारा बीपी का जांच, वजन एवं सुगर का भी जांच किया गया और चिकित्सको के परामर्श के बाद निःशुल्क दवा भी दिया गया। इस दरम्यान लगभग 50 से ज्यादा लोगो का कोरोना जांच किया गया, जिसमे सभी का रिपोर्ट निगेटिव ही आया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ. अभयकांत चौधरी ने कहा कि इस प्रकार आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में हमेशा होना चाहिए। इस कार्यक्रम के लिए इस गाँव के लोग बधाई के पात्र है। इन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के पुण्यतिथि पर उन ब्यक्ति को स्मरण करने का इससे बढिया कोई और कार्यक्रम नही हो सकता। इन्होंने कहा कि वृद्ध के सम्मान से बड़ा और कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। हम सभी को हमेसा वृद्ध का सम्मान करना चाहिए।

वही अभय विश्वास भट्ट ने कहा कि अगले साल गर्मी के मौसम में बड़े स्तर पर स्वास्थ्य शिविर लगवाया जाएगा जिसमे सभी रोगों के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के अंत मे गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज राय, मुरली राय एवं वैसे लोग जिनका निधन विभिन्न कारणों से वर्ष 2020 में हुआ, उनके आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगो मे राधेश्याम राय, शिवकुमार राय, ललन राय, अजय राय, अनिल राय, पीटर राय, मदन राय, रविन्द्र सिंह, राजेश्वर राय, विंध्याचल राय, सीताराम पासवान, केशव राय, भरत राय, अवधेश राय समेत सभी मेडिकल कर्मी मौजूद थे।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Chhath Puja in England – लंदन में बिहिया की प्रियंका लगातार आठ साल से करती आ रही छठ

पढे पुरी खबर विस्तार से – सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण है महापर्व छठ

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular