Thursday, January 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरअग्निपथ स्कीम का आरा में हुआ विरोध स्टेशन पर रोड़ेबाजी

अग्निपथ स्कीम का आरा में हुआ विरोध स्टेशन पर रोड़ेबाजी

अग्निपथ स्कीम का आरा में हुआ विरोध स्टेशन पर रोड़ेबाजी, तोड़फोड़, लूटपाट, आगजनी व हंगामा

उपद्रवियों ने दो सौ से ढाई सौ मीटर तक रेलवे ट्रैक की निकाली चाबी

Republic Day
Republic Day

उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, मची अफतफरी

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने खुद संभाला मोर्चा, दूर-दूर तक खदेड़े गए उपद्रवी

हंगामा, तोड़फोड़ लूटपाट व रोडे बाजी से रेलवे को करोड़ों का हुआ नुकसान

आप एवं डाउन लाइन में तकरीबन छह घंटे बाधित रहा रेल सेवा, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

दोपहर सवा एक बजे बहाल हुई रेल सेवा, छह घंटे बाद आरा से बक्सर के लिए अप में रवाना हुई ट्रेन
आरा। भारतीय सेना में भर्ती को लेकर सरकार द्वारा लाए गए अग्निपथ स्कीम का आरा में जमकर विरोध-प्रर्दशन हुआ। इस दौरान आरा जंक्शन पर जमकर बवाल हुआ‌ प्रदर्शन में शामिल उपद्रवियों ने आरा जंक्शन पर जमकर तोड़फोड़, लूटपाट, आगजनी एवं रोडेबाजी की।इस दौरान कई यात्रियो को चोटें आई हैं। जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया। तोडफोड़ एवं रेल सेवा बाधित होने से रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ। इस दौरान उपद्रवियों ने अप एवं डाउन लाइन पर तकरीबन दो सौ से ढाई सौ मीटर तक रेलवे लाइन के चाभी को निकाल लिया। आरा जंक्शन पर यात्रियों के लिए बैठने के लिए लगाए गए कुर्सी को ट्रैक पर फेंक दिया। गुमटीनुमा आधा दर्जन दुकानों पर जमकर लूटपाट की। वही एक गुमटीनुमा दुकान को ट्रैक पर फेंक दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने एक अपाची तथा एक स्कूटी को रेलवे ट्रैक पर फेंक कर आग लगा दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। बाद में स्थिति पर काबू पाने के लिए भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह दलबल के साथ आरा जंक्शन पहुंचे और उन्होंने उपद्रवियों को दूर-दूर तक खदेड़ा। उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद स्थिति सामान्य हुआ। रेल सेवा बाधित होने से तकरीबन 6 घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बंद रहा। इस दौरान श्रमजीवी एक्सप्रेस, पटना कोटा एक्सप्रेस, सिकंदराबाद एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। करीब दोपहर करीब सवा एक बजे पटना-पीडीडीयू रेल खंड पर रेल सेवा बहाल हुई। बताया जाता है कि अग्निपथ स्कीम को लेकर गुरुवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में छात्र आरा जंक्शन पहुंच गए और उन्होंने शांतिपूर्वक विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। इसी दौरान छात्रों के झुंड में शरारती तत्व प्रवेश कर गए। जिससे प्रदर्शन उग्र रूप ले लिया। उपद्रवियों ने आरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो, तीन एवं चार पर जमकर तोड़फोड़, लूटपाट एवं रोडेबाजी की। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 एवं 3 पर स्थित आधा दर्जन गुमटीनुमा दुकान में से लाखों रुपये का सामान लूट लिया। वहीं एक गुमटी को ट्रैक पर फेंक दिया। इसके अलावे यात्रियों के लिए बैठने के लिए लगाए गए कुर्सी को उखाड़कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। एक अपाची तथा एक की स्कूटी को ट्रैक पर फेंक कर आग लगा दी। वही दो सौ से ढाई सौ मीटर तक रेलवे ट्रैक की चाबी निकाल ली। हंगामे को लेकर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए यात्री काफी परेशान दिखाई दिए। इस दौरान भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह, नवादा थाना इंचार्ज अविनाश कुमार, यातायात प्रभारी प्रदीप सरकार दल बल के साथ स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने उपद्रवियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और उन्हें बलपूर्वक दूर-दूर तक खदेडा। तब जाकर स्थिति सामान्य हुई। करीब 6 घंटे बाद एक बजकर 12 मिनट पर आरा से बक्सर के लिए पहली ट्रेन 13209 आप रवाना हुई रेल सेवा बाधित होने से श्रमजीवी एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस तथा सिकंदराबाद एक्सप्रेस पटना और उसके आसपास के स्टेशनों पर खड़ी रही।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular