Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा जेल में छापेमारी में फिर मिले तीन मोबाइल, बैट्री व चार्जर

आरा जेल में छापेमारी में फिर मिले तीन मोबाइल, बैट्री व चार्जर

आरा जेल (ARA JAIL) में शनिवार की रात कारा प्रशासन द्वारा औचक छापेमारी की गयी। इस दौरान तीन मोबाइल, दो बैट्री व दो चार्जर बरामद की गयी। सभी सामान वार्ड नंबर पांच के समीप लावारिस हालत में फेंके गये थे।

वार्ड नंबर 25 में रविवार की रात मोबाइल से बात करते बंदी को पकड़ा

वहीं रात में कारा प्रशासन द्वारा एक बंदी को मोबाइल से बात करते भी पकड़ा गया। उसके पास से भी एक मोबाइल सिम व चार्जर बरामद किये गये हैं। इस दोनों मामले में (ARA JAIL) जेल अधीक्षक द्वारा टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

कारा प्रशासन द्वारा टाउन थाने में दर्ज करायी गयी अलग-अलग प्राथमिकी

रविवार की शाम वार्ड पांच के पास लावारिस हालत में मिले मोबाइल

पहला केस मोबाइल, चार्जर व बैट्री बरामदगी के मामले में किया गया है। कहा गया है कि (ARA JAIL) कारा प्रशासन द्वारा शनिवार की शाम मंडल कारा में छापेमारी की गयी। इस दौरान वार्ड नंबर पांच की सघन तलाशी ली गयी। वार्ड के बाहर व अंदर करीब एक घंटे तक तलाशी की गयी। इस क्रम में वार्ड की खिड़की के पीछे लावारिस हालत में फेंका हुआ तीन मोबाइल, दो बैट्री व दो चार्जर बरामद किये गये।

उसके बाद रात करीब साढ़े आठ बजे वार्ड नंबर-25 में विचाराधीन बंदी विजेंद्र राय को मोबाइल से बात करते पकड़ा गया। विजेंद्र राय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महकमपुर बारा गांव का रहने वाला है। प्राथमिकी में कहा गया है कि बंदी विजेंद्र राय वार्ड के अंदर मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। तभी डयूटी पर तैनात कक्षपाल चंदन कुमार द्वारा उसे पकड़ लिया गया। उसके पास से सिम लगे दो मोबाइल व दो चार्जर बरामद किये गये।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

भोजपुर में फेसबुल पर लाइव आने के बाद युवक ने गोली मार की खुदकुशी

पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को अविलंब पथों की मरम्मति का निर्देश

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular