Saturday, February 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा में हथियारबंद अपराधियों ने बालू कारोबारी को गोलियों से भूना

आरा में हथियारबंद अपराधियों ने बालू कारोबारी को गोलियों से भूना

Raju Yadav shot Ahirpurwa-मार्निग वाॅक पर निकले कारोबारी को काफी करीब से मारी गई हैं पांच गोलियां

इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में लाने के दौरान तोड़ा दम

टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला मोड़ पर रविवार की सुबह घटी घटना

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

आरा। आरा शहर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला मोड़ पर रविवार की सुबह बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बालू कारोबारी को गोलियों से (Raju Yadav shot Ahirpurwa) भून दिया।इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मार्निग वाॅक पर निकले कारोबारी को काफी करीब से पांच गोली मारी गई है। उसे एक गोली दाये साइड कनपटी में, दूसरी गोली बाएं साइड सीने में, तीसरी गोली सीने से नीचे व नाभी से उपर बीच में एवं बाएं हाथ मे दो गोली मारी गई है। अहले सुबह हत्या की इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।

Raju Yadav of Ahirpurwa Arrah was shot on the morning walk
मार्निग वाॅक पर निकले अहिरपुरवा आरा के राजू यादव को मारी गई हैं पांच गोलियां

Raju Yadav shot Ahirpurwa जानकारी के अनुसार मृतक शहर के अहिरपुरवा मोहल्ला निवासी स्व.यमुना राय का 36 वर्षीय पुत्र राजू यादव है। वह पेशे से बालू कारोबारी था। इधर, घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है। मृतक के चाचा सुशील कुमार ने बताया कि वह हर रोज की तरह आज सुबह भी टहलने के लिए निकला था। उसी दरमियान बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने ताबडतोड पांच गोलियां मार दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।

पढ़ें-गांवों में इंसानियत आज भी जिंदा है जहां लंगूर के दाह संस्कार हेतु पहुंचे सैकड़ों लोग

खबरें आपकी‘ से विशेष बातचीत-बोली महिला चिकित्सक-सर्वाइकल कैंसर का भी टीका ले बच्चियां

घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी क्लिनिक ला रहे थे, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस सदर अस्पताल ले गये। मृतक के चाचा सुशील कुमार किसी भी विवाद या दुश्मनी होने की बातों से साफ इंकार किया हैं। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

पढ़ें-14 प्रखण्ड अध्यक्ष, 13 उपाध्यक्ष, 25 महासचिव, 25 सचिव सहित 25 जिला कार्यकारिणी के सदस्य बनाए गए

पढ़ें-शादी कर किन्नर बहु ससुराल पहुंची तो सास के उड़े होश,नंदनी को देखने उमड़ी गांववालों की भीड़

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular