Ritesh Rai इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
कारनामेपुर ओपी क्षेत्र के रामदतही गांव में रविवार की दोपहर घटी घटना
आरा। भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत रामदतही गांव में रविवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।
खबरे आपकी जानकारी के अनुसार मृतक रामदतही गांव निवासी स्व.विशुनी राय का 28 वर्षीय पुत्र रितेश राय (Ritesh Rai) है। इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि वह आज दोपहर खेत में पटवन करने के लिए घर से निकला था। जहां रास्ते मे हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित बिजली का खंबा गड़ा हुआ है। खेत मे जाने के दौरान उसका हाथ उसी बिजली के खम्भे में स्पर्श कर गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
पढ़ें- अज्ञात किशोरी का शव देख परिजनों ने छात्रा के होने का किया था दावा-हैदराबाद में पकड़ी गयी
पढ़ें- प्रयोगात्मक सुझाव देने वाले को भोजपुर पुलिस करेगी सम्मानित
परिजन उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले आये जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. आशुतोष कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया
पढ़े पूरी खबर:- जेल से हुआ इशारा,और सुपारी देकर करा दी व्ययसायी की हत्या,चार गिरफ्तार
पढ़ें- बैंक डकैती और जेवर व्यवसायी से दस लाख के जेवर लूट में अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस