Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
HomeNewsनदी में डूबा युवक, शव की खोजबीन जारी

नदी में डूबा युवक, शव की खोजबीन जारी

Ratan Dularpur River-स्थानीय गोताखोर खोज रहे शव, आयेगी एसडीआरएफ की टीम

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतन दुलारपुर गांव की रविवार की घटना

आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतन दुलारपुर गांव में रविवार को नदी (River) में एक युवक डूब गया। हालांकि देर शाम तक शव बरामद नहीं हो सका था। स्थानीय गोताखोर शव की खोजबीन में जुटे थे। जानकारी के अनुसार उक्त युवक रतन दुलारपुर (Ratan Dularpur) गांव निवासी श्रीराम यादव बताया जा रहा है।

पढ़ें-गांवों में इंसानियत आज भी जिंदा है जहां लंगूर के दाह संस्कार हेतु पहुंचे सैकड़ों लोग

Ratan Dularpur - Search continues for the dead body of Shri Ram Yadav, drowned in the river

बताया जा रहा है कि श्रीराम यादव नदी की ओर गया था। तभी वह नदी में डूब गया। घटना की सूचना मिलने पर मुखिया हरेंद्र यादव सहित काफी लोग पहुंचे और शव की तलाश शुरू कर दी गयी। मुखिया के अनुसार स्थानीय गोताखोरों को भी लगाया गया। देर शाम तक शव की खोजबीन की जाती रही। लेकिन शव नहीं मिला।

सीओ को घटना की सूचना दे दी गयी है। बताया गया कि शव नहीं मिलने पर सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम बुलायी जायेगी। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार और सरपंच विष्णु यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

खबरें आपकी‘ से विशेष बातचीत-बोली महिला चिकित्सक-सर्वाइकल कैंसर का भी टीका ले बच्चियां

- Advertisment -

Most Popular