Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsकुख्यात अपराधी सलीम मियां उर्फ मुन्ना के विरूद्ध दो लाख का ईनाम

कुख्यात अपराधी सलीम मियां उर्फ मुन्ना के विरूद्ध दो लाख का ईनाम

Arrah criminal:कुख्यात अपराधी सलीम उर्फ मुन्ना मियां आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी नईम मियां उर्फ नईम मिस्त्री का पुत्र है। वह सात (7) से अधिक गंभीर काण्डों में संलिप्त है।

  • हाइलाइट :-
    • कुख्यात मुन्ना मियां पर 50 हजार से बढ़ाकर 2,00000 (दो लाख) इनाम की घोषणा
    • गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले नागरिक एवं पुलिस कर्मियों को दिया जाएगा पुरस्कार राशि

Arrah criminal आरा। भोजपुर जिला के कुख्यात अपराधी सलीम मियों उर्फ मुन्ना के विरुद्ध 2 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की गई है। इसकी जानकारी एसपी प्रमोद कुमार यादव ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी, उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी सलीम उर्फ मुन्ना मियां आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी नईम मियां उर्फ नईम मिस्त्री का पुत्र है। वह सात (7) से अधिक गंभीर काण्डों में संलिप्त है।

Republic Day
Republic Day

एसपी ने कहा कि मुन्ना मियां की गिरफ्तारी हेतु पूर्व से 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी, जिसे बढ़ाकर 2,00000 (दो लाख) घोषित करने हेतु प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय, बिहार, पटना को भेजा गया था। जिसपर पुलिस मुख्यालय, बिहार, पटना द्वारा फरार अपराधी सलीम मियां उर्फ मुन्ना को गिरफ्तारी करने हेतु दो लाख रुपये (2,00000/-), पुलिस मुख्यालय द्वारा पुरस्कार राशि घोषित किया गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें :- कुख्यात नइम का शूटर और कंट्रैक्ट किलर हथियार के साथ गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि जो भी नागरिक एवं पुलिसकर्मी फरार अपराधी के सबंध में सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करेगा। वह पुरस्कार की राशि का हकदार होगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पहचान एवं पता गुप्त रखा जायेगा।

पढ़ें :- भोजपुर पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट की जारी

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular