Baliram Singh बोले: स्टेशन के पास ऑटो सवार कुछ लोगों ने घटना को दिया अंजाम
बरामदगी के बाद ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को आपबीती सुनाई
खबरे आपकी आरा। रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के गोपी बिगहा निवासी ट्रांसपोर्टर बलिराम सिंह (Baliram Singh) को बेहोश करने के बाद अपहरण किया गया था। आरा रेलवे स्टेशन के समीप ऑटो सवार लोगों ने उन्हें कुछ सुंघा दिया। उसके बाद उन्हें लेकर चले गये। वापस लौटने के बाद ट्रांसपोर्टर ने पुलिस के समक्ष यह आपबीती सुनाई।
ट्रक बनवाने आये ट्रांसपोर्टर आरा से शनिवार को हो गये थे अचानक लापता
उन्होंने कहा कि ऑटो सवार लोगों द्वारा कुछ सुंघा दिये जाने के बाद वह पूरी तरह सेंशलेश हो गये। उसके बाद उन्हें कुछ पता नहीं चला कि कौन कहां ले जा रहा है। कहा कि उनका ट्रक जीरो माइल से कुछ दूरी पर खराब हो गया था। अपने चालक के कहने पर वह ट्रक बनवाने आरा आये थे। मिस्त्री बोला कि ट्रक बनाने में दो से तीन दिन का समय लगेगा। चालक घर चला गया था। उसके बाद वह ऑटो से जा रहे थे। तभी स्टेशन के पास कुछ लोग ऑटो पर सवार हुये। उन लोगों ने उन्हें कुछ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गये। उनका ट्रक भी गायब है।
पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार
पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र
Baliram Singh-रविवार की शाम रोहताह्स के कोचस में बरामद किये गये थे
इधर, पुलिस द्वारा कोर्ट में बयान दर्ज कराये जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस मामले की छानबीन, ट्रक की बरामदगी और गिरोह की पहचान में जुटी है। बता दें कि बलिराम सिंह (Baliram Singh) शुक्रवार को ट्रक बनाने आरा आये थे। उसके बाद शनिवार को अचानक लापता हो गये। उसे लेकर उनके पुत्र द्वारा रविवार को नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। उसके बाद पुलिस की टीम उनकी बरामदगी में जुट गयी थी। इस बीच रविवार की शाम रोहतास के कोचस में उनको बरामद कर लिया गया।
ये भी पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा
ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग और पैसे लेनदेन के बाद बातचीत बंद करने से नाराज युवक ने कथित प्रेमिका पर चलायी गोली