Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsचंदा के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे

चंदा के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे

Roopchakia chandi Bhojpur – चांदी थाना के रूपचकिया गांव की घटना

घटनास्थल पर पहुंच मामले को शांत करा छानबीन में जुटी पुलिस

Roopchakia chandi Bhojpur आरा। भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के रूपचकिया गांव में रविवार की दोपहर चंदा देने के विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और रोडे़बाजी हुई। इसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। इसमें एक पक्ष के दो लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

बताया जा रहा है कि सुबह दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये। उसके बाद मारपीट और रोडे़बाजी होने लगी। इस दौरान दोनों पक्ष द्वारा जमकर ईंट और पत्थर चलाये गये। सड़क पर बिखरे ईंट के टुकड़े रोडे़बाजी की गवाही दे रहे थे। इससे काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। इधर, इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल पहुंचे घायलों में एक पक्ष के रूपचकिया (Roopchakia chandi Bhojpur) गांव निवासी अविनाश कुमार और राधेश्याम कुमार है।जबकि दूसरे पक्ष के चार लोगों को आंशिक रूप से चोटे आई है।

Republic Day
Republic Day

जख्मी राधेश्याम ने बताया कि रूपचकिया गांव में चार दिनों से यज्ञ हो रहा है। उसमें रूपचकिया और आसपास के कई गांव के लोग भी आ रहे हैं। रविवार की सुबह जब राधेश्याम का बड़ा भाई गाड़ी लेकर चांदी बाजार जा रहा था। उसी बीच रूपचकिया गांव के समीप कुछ युवक उसकी गाड़ी को रोककर चंदा मांगने लगे। उसने पूर्व में ही चंदा देने की बात कही, तो उक्त युवकों द्वारा कहा गया कि जितनी बार आना-जाना करोगे, उतनी बार तुम्हें चंदा देना होगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट और रोडेबाजी हो गयी। हालांकि कुछ लोगों द्वारा  छेड़खानी को लेकर मारपीट और रोडे़बाजी हुई है। सूचना मिलते ही चांदी सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया।  पुलिस के अनुसार फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Mirganj Ara – आरा में हथियारबंद बदमाशो ने युवक को मारी गोली

counting of votes – आम नागरिकों के लिए भोजपुर जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

Dhanjay murder case – हत्याकांड में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी, पुलिस के समक्ष गंभीर चुनौती

देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने

देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular