Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरघरेलू गैस कैसे करें इस्तेमाल ? आईओसी द्वारा सुरक्षा क्लीनिक का आयोजन

घरेलू गैस कैसे करें इस्तेमाल ? आईओसी द्वारा सुरक्षा क्लीनिक का आयोजन

Safety clinic organized by IOC: शाहपुर में आईओसी ने किया सुरक्षा क्लीनिक का आयोजन

  • सुरक्षा क्लिनिक में घरेलू गैस कैसे करें इस्तेमाल की दी गई जानकारी
  • सुरक्षा क्लिनिक के बाद छात्र-छात्राओं के बीच हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

Bihar/Ara/Shahpur: शाहपुर नगर पंचायत स्थित हरि नारायण इंटर कालेज में स्थानीय इंद्रावती इंडियन एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के द्वारा सुरक्षा क्लिनिक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान घरेलू गैस को किस तरह से उपयोग करें इसके बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया। ताकि घरो में सुरक्षित तरीके से घरेलू गैस का इस्तेमाल किया जा सके। जिससे जान व माल की सुरक्षा हो सके।

Safety clinic organized by IOC: कार्यक्रम मे कालेज के छात्र छात्राओं को घरेलू गैस से बचाव एवं उसके सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। छात्र छात्राओं को जानकारी देने वालों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सहायक प्रबंधक आलोक कुमार व अन्य लोग शामिल रहे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

घरेलू गैस सुरक्षा क्लिनिक में जानकारी देने के बाद उक्त टॉपिक पर छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सही जवाब देने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। सुरक्षा क्लिनिक कार्यक्रम शाहपुर इंद्रावती इंडेन के प्रबंधक अवध किशोर, डा. अमरनाथ मिश्रा, दिलीप कुमार सिंह, कुमारी किरण, चांद आलम, विकास कुमारओझा सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular