Monday, April 21, 2025
No menu items!
Homeधर्मआस्था-मंदिरशाहपुर: सहजौली गांव में जलयात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ

शाहपुर: सहजौली गांव में जलयात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ

Sahjauli Shatchandi Mahayagya-कलश यात्रा में हजारों की संख्या शामिल हुए श्रद्धालु भक्त

खबरे आपकी शाहपुर: प्रखंड के सहजौली गांव में काली मंदिर के जीर्णोद्धार के उपरांत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यज्ञ के शुभारंभ जलयात्रा सह शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु भक्त नूतन पारंपरिक परिधानों को धारणकर शामिल हुए।

Bharat sir
Bharat sir

पढ़े : आजादी के 74 साल बाद भी-“रोड ना बनला के चलते जूतो-चप्पल अब हाथे में लेके चले के पड़त बा”

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

जलयात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ

Sahajauli Shatchandi Mahayagya
जलयात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर पवित्र धर्मावती नदी के तट तक हाथी घोड़े और गाजे बाजे के साथ पहुंची। इस दौरान महिलाओं द्वारा मंगल गीत व देवी के गीत गाये जाते रहे

जलयात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर पवित्र धर्मावती नदी के तट तक हाथी घोड़े और गाजे बाजे के साथ पहुंची। इस दौरान महिलाओं द्वारा मंगल गीत व देवी के गीत गाये जाते रहे। जहां भक्तों ने पवित्र जल को कलश में भरकर भक्तों ने भजन कीर्तन करते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंचाया।

पढ़े : आरा बैग व्यवसायी इमरान हत्याकांड में कुख्यात खुर्शीद कुरेशी समेत 10 अभियुक्तों को सजा ए मौत

Sahjauli Shatchandi Mahayagya वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुरोहितों द्वारा महायज्ञ के यजमानों को संकल्प दिलाया गया। यज्ञ को लेकर ग्रामीणों द्वारा सभी तरह की तैयारियां की गई है। ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना सके।

ज्ञातव्य हो कि करीब 100 वर्ष पुराने काली मंदिर के जीर्णोद्धार के उपरांत शतचंडी भगवती मां काली प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। शतचंडी महायज्ञ में आसपास के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु भक्त मंदिर के इस चार दिवसीय अनुष्ठान में काफी उत्साहीत होकर शामिल हुए।

पढ़े : दोनों पक्षों के तीन लोगों की गयी जान-इमरान के बाद शबनम और सोनू हत्याकांड के फैसले की बारी

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular