Thursday, December 26, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरजमीन पर सोई थी किशोरी - विषैले विषधर सांप ने काटा

जमीन पर सोई थी किशोरी – विषैले विषधर सांप ने काटा

Saniya Girl – विषैले सांप के डंसने से किशोरी की मौत, घर में मचा कोहराम

आरा। भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के सनेयांं गांव में शनिवार की देर रात विषैले सांप के डंसने से एक किशोरी की मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार की सुबह दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतका पीरो थाना क्षेत्र के सनेयां गांव निवासी बालकृष्ण सिंह की 12 वर्षीया पुत्री रूबी कुमारी है। वह जितौरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सातवी कक्षा में पढ़ती थी।

Saniya Girl इधर, मृतका के पिता बालकृष्ण सिंह ने बताया कि शनिवार की रात वह खाना खाकर जमीन पर ही सोई थी। इसी बीच देर रात विषैले सांप ने उसे डंस लिया। जिसके बाद वह चीखने-चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंचे और सांप को मार डाला। परिजन पहले उसे झाड़-फूंक के लिए जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव ले गए। लेकिन हालात में कोई सुधार नही होने के कारण उसे जगदीशपुर अस्पताल ले गये। जहां से उसे आरा रेफर ले आये। जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
Saniyan Girl - The teenager slept on the ground - bitten by a venomous snake
Saniyan Girl – The teenager slept on the ground – bitten by a venomous snake

पढ़े : पानी पीने के दौरान बेकाबू हुआ हाथी,एक युवक और गदहा को सूढ़ में लपेट पटक दिया

परिजनो ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस की माने तो मृतका Saniya Girl की मौत विषैले सांप के डंसने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। बताया जाता है कि मृतका  एक भाई व तीन बहन में तीसरे स्थान पर थी। मृतका के परिवार में मां बसंती देवी, दो बहन आरती, प्रीति एवं एक भाई रवि किशन है।

पढ़े : भोजपुरी भाषा और संस्कृति काफी समृद्ध रही है लेकिन अभी उसपर अपसंस्कृति का प्रहार तेज़

पढ़े : चौकीदार को डरा घमकाकर गेट खुलवाना अपनी व रेल यात्रियों की मौत को आमंत्रण देना है

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular