आरा।शाहपुर: पिछले दो महीने से दैनिक मजदूरी नहीं मिलने के आक्रोशित शाहपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत के मुख्य द्वार के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मियों ने शाहपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फिकार अली के विरोध में काफी देर तक नारे लगाए।
कार्यपालक पदाधिकारी के रवैये से परेशान शाहपुर के मुख्य पार्षद धरने पर बैठे
सफाई कर्मियों ने बताया कि वो लोग पिछले एक वर्ष से दैनिक मजदूरी पर सफाई का काम शाहपुर नगर पंचायत में करते आ रहे है। लेकिन पिछले दो महीने से आज, कल व परसो कह दैनिक मजदूरी देने का आश्वासन दिया जाता। लेकिन अभी दैनिक मजदूरी नही मिलने के कारण स्थिति भूखों मरने की आ गई है। पैसे नहीं होने के कारण लॉकडाउन में उन्हें खाने-पीने का सामग्री भी दुकानदारों द्वारा नहीं दी जाती है।
रिया चक्रवर्ती छोटी मछली है, बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा हैः पप्पू यादव
विदित हो कि शाहपुर नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा शाहपुर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो की सफाई हेतु गैर सरकारी संस्था को हटाकर अपने से स्तर से दैनिक मजदूरी पर रखकर सफाई का कार्य कराया जा रहा था। हालांकि कुछ दिन पूर्व नपं के कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फेकार अली प्यामी ने दुरभाष पर बताया था कि सफाई कर्मियों को मजदूरी दी गई है।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
देखें: – दो साल में इस गांव के दो बेटे व बेटियों ने यूपीएससी में अपनी सफलता का परचम लहाराया