Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeरोहतास में प्राइवेट स्कूल के संचालक की गोली मारकर हत्या

रोहतास में प्राइवेट स्कूल के संचालक की गोली मारकर हत्या

Semri Shot-इलाज के लिए आरा के लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम

खबरे आपकी बिहार/रोहतास/आरा: Semri Shot रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के समीप बुधवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने प्राइवेट स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अपराधियों ने संचालक को काफी करीब से चार गोलियां मारी थी। घटना को लेकर आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मृतक रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव निवासी स्व.नथुनी तिवारी के 50 वर्षीय पुत्र हरेराम तिवारी हैं। वह रोहतास के बिक्रमगंज में प्राइवेट स्कूल चलाते थे। मृतक के भांजे आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि उनके घर में भतीजे का तिलक समारोह था। इसी सिलसिले से वे अपने पुत्र विकास के साथ बाइक से मलियाबाग सब्जी लाने गए थे।

दावथ थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के समीप बुधवार की दोपहर घटी घटना

Semri Shot

Semri Shot-सब्जी लेकर जब वे वापस घर लौट रहे थे। तभी सेमरी गांव के समीप एक बाइक सवार तीन की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियो ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। चार गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि इस दौरान विकास बाल-बाल बच गया। परिजन उन्हें इलाज के लिए बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में ले गये। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाज के आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस गांव ले गए।

पढ़े :- जयमाला के दौरान कट्टे से ताबड़तोड़ की जा रही थी हर्ष फायरिंग, एक्शन में पुलिस

घटना का कारण स्पष्ट नही, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

Semri Shot-हालांकि अपराधियों ने प्राइवेट स्कूल के संचालक क्यों मारी है। इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहन में सबसे छोटे थे। मृतक के परिवार में पत्नी रीमा देवी, दो पुत्र विकास, चंदन एवं एक पुत्री प्रियंका है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। वहीं इस घटना के बाद मृतक की पत्नी रीमा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पढ़े :- जब दुकानदार के पैंट छेदते निकल गयी गोली

पढ़े :- वायरल वीडियो में स्टेज पर पिस्टल लेकर थिरक रही नर्तकी

- Advertisment -

Most Popular