Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा में बंदरों का आतंकः छत से गिरकर अधेड़ की मौत

आरा में बंदरों का आतंकः छत से गिरकर अधेड़ की मौत

Terror of monkeys in ara-बंदरो के डर से भाग रहे अधेड़ की छत से गिरकर मौत

आरा। आरा शहर में इन दिनो बंदरो का आतंक बढ गया है। बंदरो ने लोगो का जीना हराम कर दिया है। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला मुहल्ले में बुधवार की सुबह बंदरों के आतंक से डर कर भाग रहे एक अधेड़ की छत से गिरकर मौत हो गई। इलाज के दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।

Terror of monkeys in ara-टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला मुहल्ले में बुधवार की सुबह घटी घटना

Terror of monkeys in ara
Terror of monkeys in ara

जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से शाहपुर थाना क्षेत्र के होरिल छपरा गांव निवासी स्व.बच्चा सिंह के 45 वर्षीय पुत्र वीर बहादुर सिंह है। वे वर्तमान में करीब दो वर्षो से टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला वार्ड नंबर 37 में कराये का मकान लेकर अपने परिवार के साथ रहते थे एवं शहर में स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करते थे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में तोड़ा दम

इधर, मृतक परिजन ने बताया कि आज सुबह वह अपने तीन तल्ले घर की छत पर पूजा कर रहे थे। उसी दरमियान बंदरों का झुंड अचानक छत पर आ धमका। जिससे डरकर वह भागने के क्रम में असंतुलित होकर तीन तल्ले छत से नीचे गिर पड़े। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

घटना की सुचना परिजनों ने टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। हादसे को लेकर मृतक के घर में कोहराम मच गया है। वह इस हादसे के बाद मृतक की मां ननकी कुंवर, पत्नी सरिता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular