shooting SSB jawan – जगदीशपुर के दावां के पास पुलिस ने तीनों को हथियार के साथ पकड़ा
shooting SSB jawan आरा। जिले के जगदीशपुर थाना की पुलिस ने एसएसबी जवान को गोली मारने में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को दावां के समीप लूट की योजना करते पकड़ा गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों के पास से एक देशी कट्टा, एक गोली, 7.65 का दस गोली, नौ मोबाईल, पांच केन बीयर, एक बडा बोतल शराब, एक पर्स, चांदी की अंगुठी और 5381 रूपये नकद बरामद हुआ। पकडे गये बदमाशों में जगदीशपुर के देवधर भेखा टोला निवासी रोहित कुमार, उसी थाना क्षेत्र के शोभनाथ के बथान निवासी मिथलेश कुमार तथा तियर थाना क्षेत्र के अंधारी बाग निवासी सोनू कुमार हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
Three crooks arrested for shooting SSB jawan
लूट की योजना बनाते पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश, पुलिस कर रही पूछताछ
जानकारी के मुताबिक पुलिस को दावां मोड़ के पास कुछ अपराधियों द्वारा लूटपाट की योजना रचे जाने की सूचना मिली। इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने छापेमारी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर एसएसबी जवान को गोली मारने की बात स्वीकार की है। बता दें कि दावां के समीप 22 दिसंबर की देर शाम लूटपाट के दौरान एक एसएसबी के जवान को गोली मार दी गयी थी। गोली लगने से बिहिया के सदासी टोला निवासी जवान रमेश कुमार जख्मी हो गया था।
Shooting-ssb-jawan-Arrested.jpg
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
सुरेमनपुर फायरिंग कांडः 21 पर केस, जेल भेजे गये गिरफ्तार सात आरोपित
नवजात बेटी को गोद में ले पति के वियोग में फफक रही थी प्रियांशु