Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारबारात में नाश्ता चलाने के विवाद में बाप-बेटा सहित तीन की पिटाई

बारात में नाश्ता चलाने के विवाद में बाप-बेटा सहित तीन की पिटाई

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत Kachanath कचनथ गांव में सोमवार की सुबह बारात में नाश्ता चलाने के विवाद में बाप-बेटा सहित तीन की पिटाई कर दी गई। इससे तीनों जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए पीरो अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया।

Kachanath-हसन बाजार ओपी क्षेत्र के कचनथ गांव में सोमवार की सुबह घटी घटना

जानकारी के अनुसार जख्मियों में रामजीत सिंह, उनका पुत्र परशुराम सिंह एवं उनका चचेरा भाई इंद्र सिंह है। जख्मी परशुराम सिंह ने बताया कि बीते शनिवार को हसन बाजार ओपी क्षेत्र के कचनथ गांव में ही बारात आई थी। जिसमें नाश्ता चलाया जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों द्वारा एक युवक की पिटाई की जाने लगी। उक्त युवक को वे बचाने चले गए। तभी पीट रहे युवकों से कहासुनी हुई थी। हालांकि बात खत्म हो गई थी।

पढ़े :- रफ़्तार का कहर : वाहनों की चपेट में आने से भोजपुर में औसतन हर दिन एक की मौत

पढ़े :-पटना-बक्सर फोरलेन: गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनागर स्थित मज़ार दूसरी जगह होगा शिफ्ट

जख्मी को पीरो अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया

जख्मी परशुराम सिंह ने बताया कि आज सुबह वे अपने पिता एवं चाचा के साथ बाजार से वापस घर लौट रहे थे। उसी बीच उक्त युवको द्वारा उन्हें बीच रास्ते में उन्हें घेर कर तीनो की जमकर पिटाई कर दी। इससे तीनों जख्मी हो गए और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीरो अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया।

पढ़े :- सड़क और दियारे के बाद अब नदी के रास्ते बालू की ढुलाई पर भोजपुर और पटना प्रशासन की नजर

पढ़े :- आरा की संगीत प्रेमी युवतियां ऑनलाइन सिख रही है कथक नृत्य के गुर

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular