Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा में तीन लाख रुपये के गहने और नगदी की चोरी

आरा में तीन लाख रुपये के गहने और नगदी की चोरी

Maruti Nagar-श्राद्ध में भाग लेने गांव गया था परिवार, खिड़की तोड़ की चोरी

Maruti Nagar- आरा नगर थाना क्षेत्र के मझौंवा मोहल्ले मारुति नगर की घटना

खबरे आपकी बिहार/भोजपुर: आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के मझौंवा मारुति नगर में चोरों ने एक बंद घर से लाखों का सामान चुरा लिया। खिड़की तोड़ घर में घुसे चोर जेवर और नगदी समेत अन्य सामान ले भागे। चोरी की घटना आचार्य उपेंद्र उपाध्याय के घर में हुई है।

जेवर और नगदी समेत अन्य सामान ले भागे चोर, जांच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि उपेंद्र उपाध्याय के घर के लोग श्राद्ध में भाग लेने अपने गांव छीने गांव गये थे। इस कारण मझौंवा मारुति नगर स्थित उनका घर बंद था। इसे देख चोरों ने उनके घर को निशाना बना डाला। खिड़की तोड़ चोर उनके घर में घुंस गये और करीब तीन लाख रुपये के गहने और नगदी सामान लेकर चंपत हो गये। इसे लेकर नगर थाना में एक शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन और चोरों की पहचान में जुटी है।

बता दें कि मझौंवा इलाके में पूर्व में चोरी की कई वारदात हो चुकी है। इससे इलाके के लोगों में दहशत है। इलाके के लोगों की मानें तो करीब दो साल में दर्जन भर घरों में चोरी की वारदात हो चुकी है।

पढ़े :- वीडियो वायरल होने के बाद एसडीपीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई 

पढ़े :- फिल्मी गाने गाकर लोगों को जागरूक कर रहे टाउन थाने के सब इंस्पेक्टर

पढ़े :- Special Offer Smriti Food Plaza -रेस्टोरेंट की तरफ से दिया जा रहा है 50% की छूट

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular