Tuesday, April 22, 2025
No menu items!
HomeNewsट्रैक्टर की चपेट में आने ट्रक चालक जख्मी, हालत गंभीर

ट्रैक्टर की चपेट में आने ट्रक चालक जख्मी, हालत गंभीर

Truck driver injured : जख्मी इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर

कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार पर के समीप शुक्रवार की शाम घटी घटना

खबरे आपकी बिहार/आरा: Truck driver injured आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के समीप शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर ने ट्रक चालक को रौंद दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जख्मी चालक मोतिहारी जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी कपिल देव महतो का 45 वर्षीय पुत्र राम बालक महतो है एवं वह पेशे से ट्रक चालक है।

इधर जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि वह ट्रक लेकर मोतिहारी से छपरा जा रहा था। लेकिन सड़क जाम होने के कारण ट्रक की लंबी कतारें लगी थी। इसी बीच वह ट्रक से उतरकर सड़क किनारे लघुशंका कर रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। हादसे में जख्मी चालक का दाहिना हाथ एवं दाहिना पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया है।

Bharat sir
Bharat sir

पढ़े :- लाइनर गिरफ्तार : एसपी बोले: हत्या के पीछे जेल में बंद रंजीत चौधरी की साजिश

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पढ़े :- चिकेन बनी फांसः गले में हड्डी अटकने से गयी युवक की जान

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular