Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में हादसे के दौरान रोहतास निवासी महिला की मौत

भोजपुर में हादसे के दौरान रोहतास निवासी महिला की मौत

Udwantnagar accident – इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम

मृतका के घर में मचा कोहराम, परिजन बेहाल

आरा। Udwantnagar accident आरा-सासाराम मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव के समीप रविवार की सुबह सड़क हादसे में रोहतास निवासी एक महिला की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।

उदवंतनगर गांव के समीप रविवार की सुबह घटी घटना

जानकारी के अनुसार मृत महिला रोहतास जिला के काराकाट गोडरी थाना क्षेत्र के थुमियां गांव निवासी महेंद्र तिवारी की 29 वर्षीया पत्नी विनीता देवी है। मृतका के परिजनों ने बताया कि वह अपने भाई के साथ बाइक द्वारा छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी। इसी बीच (Udwantnagar accident) उदवंतनगर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने बाइक को चकमा दे दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई।

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

इस दौरान महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई।  आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले आये। जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृतका की शादी 2008 में हुई थी। मृतका के परिवार में एक पुत्र कुमार लक्ष्य एवं एक पुत्री सुप्रिया कुमारी है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन

विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?

लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?

क्यों कहा जदयू के नही निर्दलीय उम्मीदवार शोभा देवी,आशा देवी,सुनील पांडेय,श्रीभगवान कुशवाहा का करूँगा प्रचार

क्या शाहपुर में दलीय प्रत्याशियों को भारी पड़ेंगे निर्दलीय, बुटेश्वर की गिफ्तारी और शोभा की उम्मीदवारी बना चर्चा विषय

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular