बक्सर के बगेन (Bagen) गांव में मंगलवार की सुबह घटी घटना
बिहार: आरा। बक्सर जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र के बगेन (Bagen) गांव में मंगलवार की सुबह आग की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। उसने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतका बगेन (Bagen) गांव निवासी राजदेव प्रसाद कि 53 वर्षीया पत्नी उषा देवी है।
इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल में तोड़ा दम
लसाडी गांव में शहीदों के शहादत दिवस पर आयोजित समारोह में वीर सपूतों को याद किया गया
मृतका के परिजनों ने बताया कि आज सुबह गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी। उसी दौरान उनकी साड़ी आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते आग पूरी तरह फैल गई। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि परिजन पटना नही ले जाकर उनका इलाज सदर अस्पताल में ही करा रहे थे। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को वापस गांव ले गये।
बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्र संटू,चंदन एवं एक पुत्री नीलम देवी है। घटना के बाद मृतका के घर (Bagen) में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Ara Harshita विक्रम ने इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ इंडिया कार्यक्रम में दी प्रस्तुति
शाहपुर में कॉलेज से पढ़ाई कर लौट रही छात्रा पर गिरा ठनका घटनास्थल पर ही मौत
आरा पूर्वी गुमटी (Ara Eastern Gumti) पार करना वाहनों के लिये काफी मुश्किल होगा